बागेश्वर: विकासखंड कपकोट में हुए ब्लॉक चुनाव में भावना ने ब्लॉक प्रमुख पद पर 29 मत हासिल कर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी वंदना को 11 मतों से हराया। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्मला ने 19 मत पाकर पूजा को पराजित किया, जिन्हें 11 मत मिले। वहीं कनिष्ठ प्रमुख पद पर विक्रम सिंह खाती ने 27 मत हासिल कर अनीता देवी को 13 मतों से मात दी। जीत के बाद तीनों विजेताओं के समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं से स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने नई टीम से विकास की गति तेज होने की उम्मीद जताई है।

