हरिद्वार। देहरादून से मुरादाबाद जा रही यूपी रोडवेज की एक बस हरकीपौड़ी के पास पुल से नीचे गिर गई। बस में सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए।
हादसे में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर दीनदयाल पार्किंग के पास हुई। अचानक बस के गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बस के गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।