बागेश्वर बाजार समेत गोमती पुल मरम्मत और रखरखाव कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। गुरुवार को शाम पांच बजे एचएच ने बागेश्वर शहर क्षेत्र का रूट नया रूट प्लान जारी किया है। यह कार्य 15 नवंबर से आगामी 20 दिनों तक एनएच द्वारा बागेश्वर बाजार क्षेत्र और गोमती पुल मरम्मत समेत रखरखाव के कार्य के दौरान लागू किया जाएगा।
उक्त अवधि में बड़े वाहनों का आवागमन बाजार क्षेत्र में पूर्णतया (दिन-रात) बंद रहेगा। ऐसे में बड़े वाहन और बाहर जाने वाले समस्त छोटे वाहन भी आरे बायपास रोड से मालता बाईपास रोड और कफलखेत बायपास रोड का प्रयोग करेंगे।












