देहरादून। बागेश्वर विधायक पार्वती दास की स्वास्थ्य हालत में सुधार होने की सूचना सामने आई है। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने विधायक दास से अस्पताल में मुलाकात की। विधायक से मुलाकात करने जिलाध्यक्ष देहरादून पहुंचे और वहां पहुंचकर विधायक दास का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि अब विधायक दास की हालत में सुधार है। विधायक दास का इलाज मैक्स अस्पताल देहरादून में चल रहा है।
बीते कुछ दिनों पहले विधायक दास की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद सरकार की ओर से उन्हें जिला अस्पताल से सीधे देहरादून के लिए एयर लिफ्ट किया गया था। बागेश्वर से सोमवार को जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, निर्वतमान नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रंजीत दास ने देहरादून अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना और जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना की है।