बागेश्वर में आज भाजपा जिला मुख्यालय में नगर पालिका चुनाव के निमित्त भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी सुरेश खेतवाल का सोमवार सुबह 11 बजे नामांकन होना है. जिस संबंध में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की रविवार शाम चार बजे बैठक हुई। बैठक में नामांकन रैली को भव्य और सफल बनाने समेत अन्य कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पार्टी से अधिकृत सभासदों को भाजपा चुनाव चिह्न बांटे गए।