नैनीताल। नैनीताल से बाबा नीम करौली दर्शन के लिए आना वाले भक्तों को अब यातायात में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (केमू) ने नैनीताल से यहां के लिए बस सेवा शुरू की है। वहीं टैक्सी संचालकों ने भी टैक्सी सेवा उपलब्ध करवाई है। बस का किराया 50 रुपये और टैक्सी का किराया 80 से 100 रुपये निर्धारित हुआ है।
भवाली के पास स्थित कैंची धाम में देश-विदेश से भक्त बड़ी संख्या में आते हैं। पिछले दो वर्षों में यहां भक्तों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। नैनीताल आने वाले सैलानियों को कैंची धाम पहुंचने के लिए पहले रोडवेज सेवा का उपयोग कर भवाली तक जाना होता था और फिर वहां से आठ किलोमीटर की दूरी टैक्सी से तय करनी पड़ती थी।
भक्तों और सैलानियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केमू ने नैनीताल से बेतालघाट तक बस सेवा शुरू की है। कंपनी के अकाउंटेंट करन मनराल ने बताया कि इस नई बस सेवा से बाबा के भक्तों और यात्रियों को काफी राहत मिली है। अब भक्त सीधे नैनीताल से कैंची धाम तक आसानी से पहुंच सकते हैं, जिससे उनकी यात्रा सरल और सुलभ हो गई है।