बागेश्वर। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कौसानी में 224.49 लाख की लागत से चार लोक कार्यों का लोकार्पण किया।
इन कार्यों में राजकीय इंटर कॉलेज सानीउड़ियार के मुख्य भवन का सुदृढ़ीकरण एवं चाहरदीवारी का निर्माण 43.39 लाख, राजकीय इंटर कॉलेज काफलीगैर में भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण 61.50 लाख, राजकीय इंटर कॉलेज बदियाकोट में भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण 60.92 लाख और राजकीय इंटर कॉलेज लीती में आर्ट क्राफ्ट रूम, विज्ञान प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का निर्माण 58.68 लाख शामिल हैं।