उत्तराखंड। चम्पावत के बनबसा में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हजारों दीदी-बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समस्त मातृशक्ति का हृदय से आभार और अभिनंदन करते हुए कहा कि राज्य के विकास में हमारी मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माताओं और बहनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है।
मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि शक्ति स्वरूपा माँ पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनबसा में एक बड़ा आश्रय स्थल बनाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि योजना को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा। जिससे तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।