उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने 30 अक्टूबर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून के बाद 30 सितंबर से सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जे.सी.बी. मशीनों पर जी.पी.एस. व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाए। सड़कों के किनारे क्रैस बैरियर और पेड़ लगाए जाएं। साथ ही सड़कों पर डिवाइडर, रिफलेक्टर, साइनेज, और लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़े ठेकेदारों और जे.सी.बी ठेकेदारों के लंबित देयकों का अविलंब भुगतान करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के लिए टेंडर और डी.पी.आर. तैयार करने में तकनीकी दक्षता का उपयोग किया जाए और निर्माण कार्यों के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण पर समयबद्धता के साथ कार्य करने और ट्रॉली पर निर्भरता कम करने के लिए मोटर और पैदल पुलों के निर्माण में तेजी लाने पर भी जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड के तैयार होने के बाद देहरादून शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए रिंग रोड और अन्य प्रस्तावित सड़कों एवं एलिवेटेड रोड की योजना पर तेजी से काम करने को कहा।