देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके उत्तराधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ नियमित बैठक करें और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें सम्मानित करें। उन्होंने तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने और उनके संपर्क विवरण अविलंब शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में सड़कों, चौराहों और द्वारों का नामकरण करने तथा शिलापट स्थापित करने के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए।