उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना ने एक बार फिर पहाड़ की संवेदनशीलता को उजागर कर दिया है। इस भीषण प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है, जिसमें कई घर बह गए और अनेक लोग बेघर हो गए हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख और संवेदना प्रकट की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। SDRF, NDRF, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित टीमें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। धामी ने कहा कि वे लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति की पल-पल निगरानी कर रहे हैं।
प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने की बात दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जो भी जरूरी कदम होंगे, उन्हें प्राथमिकता से उठाया जाएगा ताकि जान-माल की रक्षा की जा सके।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना करते हुए प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

