सीएम धामी ने कोसी आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कब्जों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग और रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र में अपर कोसी आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कब्जों और भूमि क्रय-विक्रय के मामलों की एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं। यह कदम तब उठाया गया जब विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों में बताया गया कि कतिपय व्यक्तियों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है और स्टाम्प पेपरों के माध्यम से अवैध तरीके से भूमि का क्रय-विक्रय हो रहा है।

इन शिकायतों की सत्यता की जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने एसडीएम रामनगर से प्रारंभिक जांच करवाई। एसडीएम द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने शासन को विस्तृत आख्या प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री धामी ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की एसआईटी जांच के निर्देश जारी किए हैं, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News