सीएम धामी ने इंडस्ट्रियल एक्सीलेंस अवार्ड-2024 में उद्यमियों को किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित इंडस्ट्रियल एक्सीलेंस अवार्ड-2024 कार्यक्रम में भाग लिया। जहां उन्होंने उद्योग जगत के कई उद्यमियों को सम्मानित किया।मुख्यमंत्री ने उद्यमियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उद्योग समूह न केवल रोजगार के अवसर उत्पन्न करते हैं बल्कि समाज के हर वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की गौरवशाली परंपरा रही है, जिसे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय मिले औद्योगिक पैकेज ने और मजबूती दी। इसके कारण राज्य में कई बड़े उद्योग स्थापित हुए और युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने राज्य की सकारात्मक छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत किया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 03 लाख 56 हजार करोड़ रुपए के एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिनमें से 77 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू हो चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News