सीएम धामी ने विभाजन पीड़ितों को किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने देश के विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों को नमन किया और विभाजन की विभीषिका का दर्द सहने वाले सेनानियों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी के साथ ही देश ने विभाजन का गहरा दुख भी सहा। विभाजन के समय हुए विस्थापन और हिंसा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह इतिहास का काला अध्याय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित इस स्मृति दिवस का उद्देश्य उन लाखों लोगों के बलिदान को याद करना है, जिन्होंने विभाजन के समय अपने परिवार और घर को खो दिया। मुख्यमंत्री ने विभाजन के दौरान हुई घटनाओं को अमानवीय बताया और कहा कि विभाजन की विभीषिका से पीड़ित लोगों ने अपनी इच्छा शक्ति और कौशल के बल पर देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर भी हमें सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभाजन विभीषिका से संबंधित फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। साथ ही, विभाजन की विभीषिका का सामना करने वाले व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News