सीएम धामी ने टिहरी आपदा प्रभावित से मुलाकात की

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी के अस्थाई राहत शिविर, राजकीय इण्टर कॉलेज विनक खाल का दौरा किया और आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, और विकलांगों के लिए उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आपदा में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आपदा सुरक्षा कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आएगी और प्रभावितों के जन जीवन को जल्द से जल्द पटरी पर लाना उनकी प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित टिहरी के तिनगढ़ गांव के विस्थापन की कार्रवाई शुरू होने की जानकारी दी। अन्य प्रभावित गांवों का सर्वेक्षण योजनाबद्ध तरीके से करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अधिकारियों को खतरे में आने वाले मकानों पर सजग रहने के निर्देश दिए और बताया कि सुरक्षा दीवार, स्कूल, पुल, तटबंध आदि को शीघ्रता से ठीक किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आपदा के समय में जनप्रतिनिधियों को हर संभव मदद करने की अपील की और कहा कि आपदा प्रभावितों को कोई दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News