नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया से मुलाकात की। उन्हें संचार मंत्रालय का दायित्व मिलने पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य में संचार सेवाओं के विस्तार से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने संचार मंत्री से राज्य के संचार व्यवस्था से वंचित क्षेत्रों में टावर लगाने का आग्रह किया। उन्होंने विशेष रूप से पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्रों गुंजी में रिलायंस जिओ द्वारा लगाए गए टावर को संचालित कराने का अनुरोध किया।
धामी ने बताया कि नैनीताल के तल्लीताल स्थित डाकघर को अन्यत्र शिफ्ट करना जनहित में आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि नैनीताल में प्रतिदिन बढ़ती श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या के कारण यातायात की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए IIT दिल्ली के अध्ययन के आधार पर नैनीताल के मुख्य चौराहे पर स्थित पोस्ट ऑफिस को जाम की प्रमुख वजह माना गया है।
मुख्यमंत्री ने 4G सैचुरेशन स्कीम के अंतर्गत बीएसएनएल द्वारा उत्तराखंड में 638 टावर स्थापित किए जाने के कार्य की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन बीएसएनएल ने अभी तक केवल 224 टावर ही लगाए हैं। धामी ने केंद्रीय मंत्री से इस कार्य को तेजी से पूर्ण करने के लिए बीएसएनएल को निर्देशित करने का आग्रह किया।