सीएम धामी ने देवीधुरा बग्वाल मेले में की शिरकत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन के मौके पर चंपावत जिले के देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम में आयोजित विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेले में भाग लिया। सीएम ने मां वाराही मंदिर में घंटी चढ़ाई और राज्य की खुशहाली और तरक्की की कामना की।

सीएम धामी ने देवीधुरा में चार खाम और सात थोक के बीच फलों और फूलों से खेले जाने वाले पाषाण युद्ध का भी आनंद लिया, जो इस वर्ष करीब 11 मिनट तक चला। उन्होंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की घोषणा की। जिसमें रीठा में रतिया नदी में बाढ़ सुरक्षा का निर्माण कार्य, वैकल्पिक एप्रोच रोड का निर्माण, मानसखण्ड कॉरिडोर के तहत वाराही मंदिर के छूटे हुए अवस्थापना कार्यों का समावेश शामिल है।

सीएम ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया। आमजन मानस को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देवीधुरा का बग्वाल मेला हमारी लोक संस्कृति, आस्था और परंपराओं का संगम है और इसे आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने चार धाम यात्रा के साथ ही मानसखण्ड के मंदिरों को रोपवे से जोड़ने के प्रयासों और देवीधुरा को भी मानसखण्ड मिशन का महत्वपूर्ण भाग बताया।

सीएम धामी ने राज्य सरकार के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें चंपावत महाविद्यालय का विकास सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कैंपस के रूप में, चंपावत में एआरटीओ उप कार्यालय का उद्घाटन, और चंपावत को आदर्श जिला बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयास शामिल हैं।

सीएम ने लोक कलाकार गिरीश बरगली के “जय मां वाराही” वीडियो को भी लॉन्च किया गया और जीआईसी परिसर देवीधुरा में पौधारोपण किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News