उत्तराखंड के गाँवों को आदर्श बनाने की दिशा में सीएम धामी की पहल

खबर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने गाँवों के सुनियोजित विकास के लिए प्रत्येक विकासखंड में पाँच गाँवों को आदर्श ग्राम बनाने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देश के शीर्ष 100 आदर्श गाँवों में उत्तराखंड के 10 गाँवों को शामिल करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाए। उन्होंने गाँव चौपाल में वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों की सहभागिता की आवश्यकता पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण के लिए ₹10 लाख की धनराशि को बढ़ाकर ₹20 लाख करने का निर्देश दिया। गाँवों में सड़कों के निर्माण के साथ जल निकासी की भी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने शहीदों के नाम पर गाँवों में द्वार, स्कूल और पंचायत भवनों के नाम रखने और शिलापट्टों पर शहीदों के नाम अंकित करने का निर्देश दिया।

बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News