बागेश्वर। जिला अस्पताल की खस्ताहाल स्थिति को लेकर कांग्रेस का विरोध जारी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की बदहाली के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बागेश्वर जिले के जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन किया। जिला महामंत्री कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला अस्पताल की अव्यवस्था से दूरस्थ क्षेत्रों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अल्ट्रासाउंड और अन्य जरूरी सेवाओं की दुर्दशा से स्थिति और भी खराब हो गई है। कांग्रेस इस मुद्दे को कई बार उठा चुकी है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते कोई समाधान नहीं निकला।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि जब तक अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होता, उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर गोकुल परिहार, प्रकाश बाछमी, सुल्तान खान, राहुल कुमार, कमलेश गड़िया, प्रेम दानू, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।