कांग्रेस ने रक्षाबंधन पर महिला सुरक्षा के लिए गांधी पार्क में किया मौन उपवास

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों के विरोध में कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कवि जोशी ने मौन उपवास रखा। उपवास गांधी पार्क में आयोजित किया गया।

कांग्रेस पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और जोशी ने मौन उपवास की शुरुआत की। उपवास के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जोशी ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों पर चिंता जताई। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और महिलाओं की सुरक्षा के मामले में सरकार नाकाम रही है।

जोशी ने विशेष रूप से राजधानी देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए गैंगरेप की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के हर जिले में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार की घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है।

कांग्रेस नेता भीम कुमार ने भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भय और असुरक्षा का माहौल है और उन्होंने सरकार से तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी गैरसेंण विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगी। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी पार्क में मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News