बागेश्वर। कांग्रेस ने जिला अस्पताल की खराब व्यवस्थाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। रोगियों की परेशानियों और स्वच्छता की कमी को लेकर कांग्रेस ने आक्रोश प्रकट किया है और अस्पताल की व्यवस्थाओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को कहा है और ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
शनिवार को कांग्रेस के जिला महामंत्री कवि जोशी के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं। अत्याधुनिक अस्पताल बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पुराने दरवाजों पर सनमाइका चिपकाकर उन्हें नया दिखाने की कोशिश की जा रही है। यहां तक कि पुराने टाइल भी फिर से इस्तेमाल किए जा रहे हैं। शौचालयों की स्थिति दयनीय है, जहां गंदगी और बदबू से मरीज और उनके परिजन परेशान हैं।
जन औषधि केंद्र पिछले एक वर्ष से बंद है और अब तक नहीं खुला है। जिस कारण दवाइयों की कमी रहती है। रोगियों को महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ती हैं। बच्चा वार्ड की स्थिति और भी गंभीर है। जहां पानी टपकने के कारण करंट फैलने का खतरा है और इस कारण वार्ड को बंद कर दिया गया है। अल्ट्रासाउंड, रक्त जांच और दवाइयों के लिए मरीजों को बाहर की मेडिकल दुकानों पर भटकना पड़ता है। अस्पताल के सौंदर्यीकरण के नाम पर केवल लीपापोती की जा रही है।
कवि जोशी ने कहा कि इन सभी अव्यवस्थाओं के पीछे भ्रष्टाचार और लापरवाही है, जिसे तुरंत सुधारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उच्चस्तरीय जांच नहीं की गई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी।
इस ज्ञापन सौंपने के दौरान गोकुल परिहार, गणेश कुमार, संस्कार भारती, सुनील पांडे, चंदन कोरंगा, संजय जोशी, जयदीप कुमार, कुंदन गोस्वामी और दिव्यांशु कुमार भी उपस्थित थे।