हाईवे पर दो कारों के बीच हुई भिड़ंत में दंपति घायल

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। हाईवे में चौसली के समीप दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे पर सड़क हादसे में पति-पत्नी घायल हो गए। हादसे के दौरान हाईवे में करीब आधे घंटे तक जाम रहा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमेश्वर निवासी विजय सिंह नेगी और उनकी पत्नी योगिता जोशी कार संख्या (यूके 01डी 6888) से हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आ रहे थे। इधर से चौसली कस्बे के पास कार संख्या (यूके 04 एके-7611) ने दंपति की कार को टक्कर मार दी।

दोनों कारों की टक्कर के बाद दंपति की कार के एयरबैग खुल गए। दोनों को उपचार के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों को मामूली चोटें आई है। वही, हादसे में दूसरी कार का एक हिस्सा व शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है।

सूचना के बाद कोतवाली से एसएचओ जगदीश चंद्र देउपा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से कारों को किनारे किया। तब जाकर हाईवे में यातायात सुचारू किया गया। उन्होंने बताया कि कार चालक का अस्पताल में मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में शराब के सेवन की पुष्टि हुई है। फिलहाल कार चालक पुलिस की हिरासत में है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News