बागेश्वर में 26 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालत में खाई में मिला, युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में एक दिन पहले लापता युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला। मुख्यालय से करीब पांच किमी की दूरी पर शव खाई में गिरा मिला। मिली जानकारी के मुताबिक युवा बृहस्पतिवार की शाम को घर से गया था, और रात को घर नहीं लौटा। परिजनों ने लोकल में खोजबीन की लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला।
शुक्रवार सुबह युवक का शव से मिलने से परिजन सदमे में है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में सैंज निवासी 26 वर्षीय शुभम सिंह का शव ताकुला मोटर मार्ग में रोडवेज वर्कशॉप के आसपास खाई में मिला। युवक की स्कूटी सड़क किनारे खड़ी मिली। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि परिजनों के अनुसार वह डिप्रेशन में था।
हालांकि इस बात से सिर्फ अंदेशा लगाया सकता है कि युवक ने डिप्रेशन में आकर कहीं स्वयं तो आत्महत्या का कम नहीं उठाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News