पत्रकार पर जानलेवा हमला: बागेश्वर में पत्रकार संगठनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जार्नलिस्ट्स और जिला पत्रकार संगठन के सदस्यों ने मिलकर इंदिरानगर, ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की। शराब माफियाओं की ओर से किए गए इस हमले में डिमरी को सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

पत्रकार संगठन के सदस्यों ने इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला करार दिया और कहा कि योगेश डिमरी अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार रिपोर्टिंग कर रहे थे। इसी सिलसिले में एक सूचना के आधार पर वे खबर संकलन के लिए गए थे, जहां उन पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया।

इस हमले के पीछे एक बड़े शराब कारोबारी का हाथ होने का शक जताया जा रहा है। पत्रकारों ने जिलाधिकारी अनुराधा पाल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर इस घटना की कड़ी निंदा की और मांग की कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बृहद अभियान चलाया जाए और हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

पत्रकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर दीपक पाठक, जिलाध्यक्ष जिला पत्रकार संगठन बागेश्वर, जगदीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन मंत्री एनयूजे, शंकर पांडे, जिलाध्यक्ष एनयूजे, बसंत चंदोला, रईस खान, सुंदर सुरकाली, महीप पांडे, लता प्रसाद, सुशीला मेहरा, सीमा खेतवाल, कमल कांडपाल सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News