शनिवार को जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया कि विकासनगर में ओशो आश्रम के समीप एक व्यक्ति नदी में डूब गया है। व्यक्ति को बचाने के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम एडिशनल उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
डूबने वाला युवक दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ विकासनगर आया था और नदी में नहाने के दौरान अचानक पैर फिसलकर से गहरे पानी में डूब गया। एसडीआरएफ टीम ने नदी में खोजबीन कर युवक को अचेत हालत में नदी से बाहर निकाला और युवक को सीपीआर दिया। युवक को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाया गया और यहां से एम्बुलेंस ही मदद से अस्पताल भिजवाया गया। डूबने वाले युवक की पहचान मृणाल पुत्र सुरेंद्र कुमार उम्र 19 वर्षीय निवासी इंदिरापुरम दिल्ली गाजियाबाद बताई जा रही है।