कांडा को विकासखंड बनाने की मांग उठी, सीएम को भेजा ज्ञापन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। विकासखंड कांडा स्थापना संघर्ष समिति ने कांडा को विकासखंड बनाने की मांग उठाई है। समिति के पदाधिकारियों में मांग को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है।

बृहस्पतिवार को भेजे गए ज्ञापन में समिति के संयोजक गोविंद सिंह भंडारी का कहना है कि स्वतंत्रता के बाद 1956 में कांडा क्षेत्र विकासखंड बनने के लिए स्वीकृत हुआ था, लेकिन कांडा में सड़क नहीं होने के कारण बागेश्वर को 1997 में विकासखंड बना दिया गया था। तब से कांडा को विकासखंड बनाने के लिए सरकार ने पहल नहीं की।

उन्होंने कहा कि कांडा के लोगों ने 15 अगस्त 2022 को प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामूहिक ध्वजारोहण कर संकल्प लिया था कि जब तक कांडा को विकासखंड नहीं बनाया जाएगा। तब तक समिति संघर्षरत करती रहेगी।

इधर, राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नौ नबंवर 2022 को विशाल जलूस निकालकर ग्रामीण नुमाईश मैदान में पहुंचे थे और डीएम को ज्ञापन भी दिया था। अब नवीन विकासखंड स्थापित किए जाने की आख्या शासन ने मांगी हैै। शासन ने मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से डीएम को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते समिति ने बृहस्पतिवार को कांडा तहसील में हुंकार रैली कर आक्रोश व्यक्त किया है। मांग पर अमल न करने पर दो अक्टूबर 2024 को जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News