बागेश्वर। जिला आबकारी अधिकारी हरीश आर्या ने जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि जिले में नई विदेशी मदिरा की दुकानों को खोलने पर विभाग द्वारा कोई विचार नहीं किया जा रहा है। आबकारी विभाग ने इस विषय पर कोई योजना या प्रस्ताव तैयार नहीं किया है। मदिरा से संबंधित सभी गतिविधियां वर्तमान नियमों और नीतियों के अनुसार ही संचालित की जा रही हैं। यह घोषणा नागरिकों के बीच किसी भी भ्रम को दूर करने के लिए की गई है। जिला आबकारी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी नियमों का पालन कर रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उक्त प्रकरण को लेकर पूर्व में कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति को भी निरस्त समझा जाए।

