उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर स्वीप टीम के साथ की समीक्षा बैठक

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड किशन सिंह नेगी ने कलक्ट्रेट में एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों व स्वीप टीम के साथ समीक्षा बैठक की।

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग से निर्धारित कार्यक्रमा की जानकारी दी। अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य होगा। जिसके अन्तर्गत घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत घर-घर सत्यापन, मतदेय स्थलों का सत्यापन, डीएससी का निस्तारण, एएसडी का निस्तारण आदि आवश्यक जानकारी दी। बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, जितेंद्र वर्मा, अनुराग आर्य, तहसीलदार दिलीप सिंह, निशा रानी, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी सुधीर टम्टा आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News