ध्रुव सिंह मर्तोलिया बागेश्वर जिले के नए प्रभारी डीएफओ होंगे। बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में वनाग्नि नियंत्रण के दौरान कार्मिकों की मौत के मामले में वह निलंबित चल रहे थे। अब शासन ने जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट देते हुए जिले के प्रभारी डीएफओ की जिम्मेदारी दी है।
जिले में लंबे समय से डीएफओ का पद रिक्त चल रहा था। मंगलवार को उप सचिव सत्य प्रकाश सिंह ने बिनसर हादसे को आकस्मिक दुर्घटना बताते हुए मर्तोलिया की सेवा तत्काल प्रभाव से बहाल करते हुए जिले के प्रभारी डीएफओ की जिम्मेदारी देने का पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार कार्मिकों की झुलसकर हुई मौत प्रकरण में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने पर प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा को निलंबित किया गया था। घटना की प्रारंभिक जांच प्रमुख वन संरक्षक ने की। जांच रिपोर्ट के अनुसार एक नितांत आकस्मिक दुर्घटना थी। जांच के बाद मर्तोलिया को भविष्य के लिए सचेत किया गया है।