जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट: प्रांजल पांडे और कार्तिकेय की जोड़ी ने अंडर-13 डबल्स में मारी बाजी
बागेश्वर। डिस्टिक बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का विधिवत समापन हुआ। प्रतियोगिता में जनपद स्तर के 64 खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, और अंडर-17 वर्गों ने प्रतिभाग किया। समापन के मुख्य अतिथि मनमोहन सिंह परिहार रहे। अंडर-11 वर्ग में कार्तिकेय रावल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीधे सेटों में प्रांजल पांडे को हराकर चैंपियनशिप जीती। अंडर-13 डबल्स मुकाबले में प्रांजल पांडे और कार्तिकेय की जोड़ी ने आयुष कांडपाल और यस आगरी की जोड़ी को सीधे सेटों में पराजित कर जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का समापन खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान कर किया गया। इस मौके जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव विपिन कर्नाटक, दीपक खेतवाल, अनिल कार्की, संजय वर्मा, पंकज कांडपाल, सुनील कुमार पांडे, हरीश दफौटी, संतोष खेतवाल आदि मौजूद रहे।