बागेश्वर। शनिवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी और अग्निशमन उपकरणों की कमी को देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए, साथ ही मरीजों को मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन देने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी सुबह अचानक अस्पताल पहुंचे और विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल में सफाई की स्थिति दयनीय है और अग्निशमन उपकरण भी पर्याप्त नहीं हैं। इस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी सीएमएस को फटकार लगाते हुए सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने और सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने के आदेश भी दिए गए।
मरीजों से वार्ता और सुविधाओं का फीडबैक-
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत की और व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि सभी मरीजों को साफ बिस्तर और मीनू के अनुसार पौष्टिक और साफ भोजन उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा, ट्रामा सेंटर के पास कूड़े के ढेर पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे नियमित रूप से उठाने के निर्देश दिए।
दवाओं के रखरखाव में लापरवाही-
जिलाधिकारी ने स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया, जहां दवाओं का सही ढंग से रखरखाव नहीं पाया गया। उन्होंने दवाओं के उचित प्रबंधन के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले लोग काफी उम्मीदों के साथ आते हैं, इसलिए कर्मचारियों को उनके साथ उचित व्यवहार करना चाहिए और हरसंभव सुविधा प्रदान करनी चाहिए।
जन औषधि केंद्र पर कार्रवाई के आदेश-
जिलाधिकारी ने अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना और निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने जन औषधि केंद्र के बंद होने पर नाराजगी जताते हुए इसे तुरंत चालू कराने के लिए सीएमएस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।