हेलीपैड का विस्तार और नवोदय विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी का निरीक्षण

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गरुड़ के मेलाडुंगरी हेलीपैड और जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार का निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड के विस्तार के लिए स्थानीय निवासियों से भूमि अधिग्रहण पर चर्चा की और यात्री टर्मिनल को हेलीपैड से दूर बनाने के निर्देश दिए, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। नवोदय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में अग्निशमन उपकरण लगाने और सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सोमवार को मेलाडुंगरी हेलीपैड पहुंचे, जहां उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने उन्हें हेलीपैड के बारे में जानकारी दी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि हेलीपैड के पास 8000 वर्ग मीटर भूमि है, जिसमें से अब तक केवल 2000 वर्ग मीटर भूमि का उपयोग हुआ है। जिलाधिकारी ने शेष भूमि का समतलीकरण करने और आसपास की भूमि का अधिग्रहण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने हेलीपैड के समीप की सुरक्षा दीवार को शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए।

विद्यार्थियों के विकास और सुरक्षा पर विशेष ध्यान-

जिलाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा, और खेल गतिविधियों की समीक्षा की। उप प्राचार्य दीपा जोशी ने बताया कि विद्यालय में कुल 179 छात्राएं और 289 छात्र हैं, और कुछ कक्षाओं में स्मार्ट क्लासेस भी संचालित की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद किया और विद्यालय में अग्निशमन उपकरणों की कमी को देखते हुए जल्द उपकरण स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखने की आवश्यकता जताई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News