जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को टैक्सी स्टैंड बागेश्वर में जिला प्रशासन के सहयोग से संवाद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित ताम्र आउटलेट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिक्री के लिए रखे गए तांबे से निर्मित उत्पादों की जानकारी ली और उत्पादों की गुणवत्ता, विविधता तथा प्रस्तुतिकरण की सराहना की।
जिलाधिकारी ने आउटलेट संचालक को निर्देश दिए कि उत्पादों की क्वालिटी और फिनिशिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि इनकी बाजार में बेहतर पहचान बन सके। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को इन हस्तनिर्मित एवं स्थानीय उत्पादों को विभागीय गतिविधियों जैसे स्थानांतरण, सेवा-निवृत्ति सहित अन्य अवसरों पर भेंट स्वरूप देने की व्यवस्था की बात कही।
स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने हेतु जिलाधिकारी ने हल्द्वानी, दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों में स्टॉल लगाने का भी सुझाव दिया, जिससे इनकी पहुंच व्यापक स्तर पर हो और शिल्पकारों को सीधा लाभ प्राप्त हो सके।
इस आउटलेट में ताम्र निर्मित भकोरा, रणसिंघा, पंचपात्र पंच मुखी दीए, हवनकुंड, गागर और अन्य उत्पाद उपलब्ध हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक अमित रावत सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

