डीएम भटगांई ने एक बार फिर की अनोखी पहल की शुरुआत, आप भी बन सकते हैं हिस्सा

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज हरेला पर्व के पावन अवसर पर नीलेश्वर परिसर में वृक्षारोपण कर “जन्मदिन वाटिका” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डी.एफ.ओ. ध्रुव मर्तोलिया सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपरा हरेला पर्व हमें प्रकृति से जोड़ने का एक अनूठा माध्यम है। “जन्मदिन वाटिका” की परिकल्पना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया गया है कि जन्मदिन के अवसर पर लोग एक पौधा लगाकर अपने जीवन के इस विशेष दिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ें।

उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी लाना है। नीलेश्वर परिसर में लगाए गए पौधों की देखरेख के लिए नियमित निरीक्षण एवं संरक्षा की व्यवस्था की गई है।

डी.एफ.ओ. मर्तोलिया ने बताया कि हरेला पर्व के अंतर्गत पूरे जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, और जनसहभागिता से इसे जनांदोलन का स्वरूप दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों और नगरवासियों ने भी प्रतिभाग किया।

Breaking News