गंगा की सहायक नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाएं रखने का डीएम भटगांई ने दिया संदेश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। नमामि गंगे,स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। डीएम आशीष भटगांई ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। स्वच्छता अभियान भागीरथी नाले के उद्गम स्थान से जिला अस्पताल के पास सरयू नदी मिलान तक चलाया गया। स्वच्छता अभियान में अधिकारियों,कर्मचारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों,व्यापार संघ,पर्यावरण संरक्षण से जुड़े सामाजिक संगठनों,एनसीसी कैडेट सहित अनेक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्वच्छता अभियान में करीब 16 बैग कूड़ा एकत्र किया गया,जिसे उचित निस्तारण के लिए नगर पालिका बागेश्वर को सुपुर्द किया गया। स्वच्छता अभियान में लोगों को प्लास्टिक कूड़े और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि जिले में
व्यापक स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। गंगा की सहायक नदियों के तटवर्ती इलाकों में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने आमजनमानस से अपेक्षा करते हुए स्वच्छता को स्वभाव में लाने और अपना योगदान देने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए नगरवासियों से गंगा एवं गंगा की सहायक नदियों को स्वच्छ व निर्मल बनाएं रखने की अपील करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। तथा पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के साथ ही आस-पास के वातावरण को साफ सुथरा रखने औऱ प्लास्टिक व अन्य जैविक,अजैविक कचरे के निस्तारण को लेकर आम लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News