डीएम भटगांई ने राज्य स्तरीय आमंत्रण बाक्सिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। पिथौरागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय आमंत्रण बाक्सिंग प्रतियोगिता में बागेश्वर के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण व एक सिल्वर व चार कांस्य पदक जीते। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

पिथौरागढ़ में 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय आमंत्रण बाक्सिंग प्रतियोगिता में बागेश्वर के गोकुल कुमार व भूमिका बसेड़ा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि शुभम जोशी ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। इसके अलावा मन्नू खेतवाल, पवन देव, प्रियांशु रौतेला व नीरज दानू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को मंगलवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई व अनुशासन के साथ ही जीवन में खेल का भी काफी महत्व है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर जनपद के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जनपद में खेल गतिविधियों को अधिक बढ़ावा दिया जाय तथा युवाओं को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बाक्सिंग कोच सुंदर गढ़िया के प्रयास की भी सराहना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News