गंगा सहायक नदियों की स्वच्छता पर डीएम भटगांई ने दिया जोर

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सरयू और गोमती जैसी गंगा की सहायक नदियों की स्वच्छता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन नदियों को स्वच्छ, निर्मल और सदानीर बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि वे नदियों और उनसे जुड़े नालों में कूड़ा न डालें, और समय-समय पर सफाई अभियान चलाने पर भी जोर दिया। इस दिशा में नगर पालिका को सरयू और गोमती से जुड़ी सहायक नदियों और नालों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पेयजल निगम से बागेश्वर, गरूड़ और कपकोट में सीवरेज प्लांट की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

जल संरक्षण और नदियों के जीर्णोद्धार पर विशेष बल-

जिलाधिकारी भटगांई ने कहा कि नमामि गंगे योजना केवल नदियों की स्वच्छता के लिए नहीं, बल्कि जल संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिले की ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जल स्रोतों के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए कार्य करें। सभी जल स्रोतों को चिन्हित कर उनके जीर्णोद्धार के प्रयासों को तेज़ किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों को भी शामिल किया जाए, और उन्हें श्रमदान के लिए प्रेरित किया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News