अक्टूबर तक सड़कों का डामरीकरण और गड्ढों का भरान पूरा करें: डीएम

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत जिले में चल रहे सड़क और पुल निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने पीएमजीएसवाई, ब्रीडकुल और वैपकोस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन और लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने निर्देशित किया कि सभी सड़क और पुल निर्माण कार्यों को दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाए। बरसात के बाद जिन सड़कों का डामरीकरण और गड्ढा भरान होना बाकी है, उन कार्यों को अक्टूबर तक युद्ध स्तर पर पूरा करने के आदेश दिए गए हैं।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिन किसानों की भूमि सड़क निर्माण में ली गई है, उन्हें मुआवजे की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने वन भूमि हस्तांतरण के मामलों में भी प्राथमिकता से कार्य पूरा करने को कहा। इसके साथ ही बंद पड़े सड़कों को जल्द से जल्द सुचारू करने और सभी निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News