बागेश्वर : पं. बद्री दत्त पांडे परिसर, बागेश्वर को नया प्रभारी निदेशक मिल गया है। कुलपति की स्वीकृति के अनुपालन में डॉ. कमल किशोर, सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान विभाग को परिसर का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। डॉ. कमल किशोर की नियुक्ति के बाद परिसर में रुके हुए प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों के सुचारू रूप से संचालित होने की उम्मीद जताई जा रही है। लंबे समय से निदेशक पद रिक्त होने के कारण कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे थे। जिनमें बुनियादी सुविधाओं का विस्तार संचालन और छात्र हित से संबंधित प्रक्रियाएँ शामिल थीं। नियुक्ति मिलने के बाद डॉ. कमल किशोर ने कहा कि उनका प्रयास परिसर में शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान एवं मूलभूत संसाधनों के विकास को प्राथमिकता देना रहेगा। उन्होंने कहा कि परिसर के शैक्षणिक वातावरण को और सुदृढ़ बनाना, विद्यार्थियों के लिए सुविधाएँ बढ़ाना तथा लंबित विकास कार्यों को गति देना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय स्तर पर शिक्षण-संस्थान का मजबूत होना युवाओं के लिए अवसरों का विस्तार करता है। इसलिए परिसर को उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र बनाने की दिशा में वे सभी आवश्यक पहल करेंगे। छात्रों और शिक्षकों ने भी डॉ. कमल किशोर की नियुक्ति का स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में परिसर में रुके हुए कार्यों को नई दिशा मिलेगी।
