बागेश्वर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की पूर्व बेला पर विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइंका बागेश्वर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं की मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रियंका ने कहा कि शराब और ड्रग्स के सेवन की वजह से जीवन में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं पैदा हो सकती हैं। मानसिक रोग वाले व्यक्ति उपचार और परिवार व दोस्तों के प्यार और सहारे की बदौलत सुकुनभरा और उपयोगी जीवन जी सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से सोचने और दैनिक कार्यकलापों को करने में कठिनाई, बार-बार एवं अतार्किक (गलत) विचारों का आना, आत्महत्या का विचार बार-बार आना, क्रोध, भय, चिंता, अपराध बोध या उदासी या खुशी की लगातार अनुभूति, सामाजिक मेल जोल में परिर्वतन और व्यावसायिक कार्यो में समस्याएं होने पर मनोचिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। प्रधानाचार्य दीप जोशी ने कहा कि प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के लिए ‘‘कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय है‘‘ थीम निर्धारित की गई है। मौके पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अभिनव टम्टा, मोहित हरड़िया व त्रिभुवन कांडपाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर हेम जोशी, संजय टम्टा, राजेन्द्र प्रसाद, गोविंद प्रकाश आदि मौजूद रहे।
Related Posts
बिना सत्यापन किराएदार रखने पर मकान मालिकों पर लगा जुर्माना
- कुर्मांचल न्यूज़ डेस्क
- September 15, 2024
- 0