तरमोली-किसरोली में बीते चार दिन से बिजली सेवा ठप

तरमोली-किसरोली में बीते चार दिन से बिजली सेवा ठप
खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले के तरमोली और किसरोली में बीते चार दिन से बिजली नहीं है। बिजली न होने से 52 परिवार बगैर बिजली के रात गुजारने को मजबूर हैं। लोगों को मोबाइल चार्ज कराने में परेशानी हो रही है। दैनिक कार्यों में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बीते मंगलवार को तरमोली वन और तरमोली टू समेत किसरोली विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट होने से ट्रांसफार्मर फुंक गया था। लोगों ने विभाग को सूचना दी, लेकिन अब तक समस्या का निदान नहीं हो सका है। यूपीसीएल उपखंड अधिकारी आनंद खोलिया ने बताया कि गांव मेंं नया ट्रांसफार्मर भेज दिया गया है। जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

तरमोली-किसरोली में बीते चार दिन से बिजली सेवा ठप
तरमोली-किसरोली में बीते चार दिन से बिजली सेवा ठप
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News