बागेश्वर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में राजीव गांधी को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कि देश हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो या कप्यूटर क्रांति सब उन्हीं की देन है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, गीता रावल, लक्ष्मी धर्मशक्तू, कुंदन गिरी गोस्वामी, दान सिंह, गोकुल परिहार, कवि जोशी,रमेश भंडारी,हरिमोहन सिंह डसीला, फिरोज खान, ललित गिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।