बागेश्वर में मनोज कुमार की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचकर मामले में एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिजनों का आरोप है कि मनोज की मौत से पहले उसके साथ मारपीट करने वालों में दो नामजद आरोपियों के अलावा अन्य लोग शामिल थे। जिनकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ज्ञापन में परिजनों ने एसपी से जल्द से जल्द उन सभी लोगों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। इसके अलावा मामले को आत्महत्या के लिए उकसाने के बजाय हत्या का देखते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। परिजनों ने मारपीट में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी कर मृतक मनोज को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।