दिल्ली से हरिद्वार जा रहे कार सवार चार लोग जिंदा जल गए। कार में जिस वक्त आग लगी सभी लोग चीखने और चिल्लाने लगे, लेकिन चाह कर भी कोई मदद नहीं कर पाया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और जिसने भी कार के अंदर अधजले शव देखे वह कांप गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की तरफ से सेंट्रो कार संख्या डीएल 4सी एपी 4792 हरिद्वार जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चलती कार में अचानक से आग की लपटे उठने लगी। कोई कुछ समझ पाता कि कार रुक गई और आग का गोला बन गई। कार में सवार लोग चीख रहे थे। लेकिन पास ही खड़े लोग चाह कर भी कुछ नही कर पाए। बस कुछ ही देर में कार से चीखने की आवाज आनी बंद हो गई।
देश में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस बढ़ती गर्मी के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। ख़ासकर CNG कारों में आग लगने के मामले तेजी से आ रहे हैं। मेरठ कावड़ पटरी मार्ग में आग ने कार को पूरी तरह से अपने जद में लिया और मौके पर ही यात्रियों की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक मेरठ कमलेश बहादुर ने बताया कि ये हादसा बीते रविवार को रात में तकरीबन 9 बजे कांवड़ मार्ग पर हुआ। स्थानीय लोगों ने कार में आग लगने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम बड़े ही मशक्कत से कार में लगी आग को बुझाया। लेकिन तब तक कार में सवार सभी चार यात्रियों की जलकर मौत हो चुकी थी।पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।