देहरादून। मंगलवार को करीब 11:00 बजे विधानसभा तिराहे के समीप एक वाहन में अचानक आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने मौके पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
इस दौरान मौके पर दमकल विभाग के वाहन ने गाड़ी में लगी आग को बुझाया। कार सवार लोग बिजनौर से देहरादून सहस्त्रधारा घूमने के लिए जा रहे थे। तभी विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई। फिलहाल आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।