दो मंजिला मकान में आग लगी, तीन महिलाओं समेत अन्य लोग घर में फंसे

खबर शेयर करें -

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर गांव में एक दो मंजिला मकान में बुधवार रात करीब 8:00 बजे आग लग गई। इस दौरान तीन बच्चे, दो महिला समेत एक युवती घर के अंदर फंस गए। दमकल कर्मियों के आने से पहले लोग ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। घटना के दौरान एक युवती और एक बच्चे को घायल अवस्था में बाहर निकला गया। मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

मकान में रहने वाला व्यक्ति का नाम सारिक हैं। वह पार्किंग ठेकेदार हैं। वह परिवार में पत्नी फरीन, सात माह का बच्चा आशिक, एक बहन उजमा है। सारिक की दूसरी बहन नादरा अपने तीन बच्चों को लेकर सारिक के घर आई थी। रात में अचानक मकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को दी। सूचना मिलने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने शुरू किया। आग पर रात करीब 10:30 बजे काबू पाया गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News