बगवाड़ा में बीज भंडारण में लगी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर ग्राम बगवाड़ा में पशु आहार निर्माण आपूर्तिकर्ता के गोदाम में अचानक आग लग गई। इस गोदाम में रखा करोड़ों रूपये मूल्य का स्टॉक, वरदान और अन्य कीमती सामान जलाकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रुद्रपुर, सिडकुल, गदरपुर और किच्छा से पहुंचे दमकल कर्मियों ने लगभग पांच घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया।

जानकारी मिलने पर विधायक शिव अरोड़ा, समाजसेवी प्रीत ग्रोवर, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा सहित कई लोगों ने प्रारंभिक संस्थान के स्वामी और उनके सहयोगियों से मुलाकात कर घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। आग लगने के कारणों की जानकारी उपलब्ध नहीं है। बताया जा रहा है कि ग्राम बगवाड़ा निवासी अनमोल सिंह विर्क के पुत्र बलदेव सिंह विर्क का बाबा दीपफीड कंपनी के नाम से संस्थापित है। जहां पशुओ का आहार निर्माण किया जाता है। बुधवार रात ढ़ाई बजे संस्थान के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। तम ही तम आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना तत्काल आपूर्तिकर्ता स्वामी को दी। सूचना मिलते ही स्वामी अनमोल सिंह ने अपने पीड़ितों के साथ मौके पर पहुचे और उन्होंने घटना की सूचना दमकल विभाग को देने के साथ ही कर्मियों के साथ आपूर्तिकर्ता में लगे फायर यंत्रों से आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया। कुछ ही देर में दमकमल कर्मी भी मौके पर आ गया और उसने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आग की विकरालता को देखते हुए सिडकुल, किच्छा व गदरपुर से भी दमकल के साथ कई कर्मियों को बुलाया गया। लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। संस्था स्वामी का कहना है कि अग्नि कांड की उस घटना में लगभग दो करोड़ रूपये की क्षति होने का अंदेशा है। गोदाम में करीब पांच हजार कुटल गाय, वारदाना, डीओआरबी आदि सामान रखा हुआ था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News