भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती शुरू, 12वीं पास और डिप्लोमा धारकों के लिए सुनहरा मौका

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने ‘अग्निपथ योजना’ के तहत अग्निवीरवायु पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 11 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है और 31 जुलाई 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में 12वीं कक्षा पास अभ्यर्थी (साइंस व नॉन-साइंस दोनों वर्गों से) आवेदन के पात्र हैं। इसके अलावा इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर और वोकेशनल कोर्स किए हुए अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट आदि शामिल हैं।

अग्निवीरवायु के रूप में चयनित उम्मीदवारों को चार वर्षों की सेवा मिलेगी, जिसमें आकर्षक वेतन, भत्ते और प्रशिक्षण भी शामिल है। सेवा पूरी होने के बाद योग्य अग्निवीरों को स्थायी भर्ती का मौका भी मिल सकता है। यह भर्ती युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना में करियर शुरू करने का एक सुनहरा अवसर है।

Breaking News