बागेश्वर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए जिले के अलग-अलग बाजारों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। मिठाई के चार नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे और 20 किलो पुरानी बाल मिठाई भी नष्ट की।
शनिवार को जिला अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडेय के नेतृत्व में बागेश्वर, कांडा, गरुड़ के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा मानकों का जायजा लिया गया। निरीक्षण में संदेह के आधार पर बाल मिठाई, लडडू और रसगुल्ले के चार नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला रुद्रपुर जांच के लिए भेजे गए।
एक प्रतिष्ठान में 22 किलो पुरानी बाल मिठाई पाए जाने पर मौके पर मिठाई को नष्ट कराया गया। खाद्य कारोबारकर्ता को प्रतिष्ठान में साफ-सफाई न होने पर नोटिस दिया गया। भविष्य में निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने पर मिष्ठान विक्रेता का खाद्य पंजीकरण निलंबित करने की चेतावनी दी। निरीक्षण टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, भूपेंद्र सिह देव, जीवन धौनी आदि शामिल रहे।