अल्मोड़ा। वनाग्नि की चपेट में आने से चार वनकर्मियों की मौत हुई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलसे। वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की घटना हुई है। घटना में झुलसे चार अन्य वनकर्मियों को हल्द्वानी बेस अस्पताल भेज दिया गया है। सीएम धामी के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह धनराशि दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार बिनसर के जंगल में बृहस्पतिवार दोपहर को आठ कर्मचारी आग बुझाने गए हुए थे। आग सड़क से नीचे लगने के कारण टीम को आग बुझाने के लिए ढलान से नीचे उतारना पड़ा। इसी बीच आग ने विकराल रूप ले लिया और पहाड़ पर खड़ी चढ़ाई होने के कारण वन कर्मी तेजी से सड़क तक नहीं पहुंच सके। जिस कारण वह आग की चपेट में आ गए। आग की चपेट में आने से चार वन कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य चार को ग्रामीणों ने बमुश्किल आग से बचाया।